Class 1 1 th hindi important objective question | कक्षा ११वीं हिंदी आरोह महत्वपर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न | सम्पूर्ण आरोह हिंदी ऑब्जेक्टिव
हैलो दोस्तों आज की इस पोस्ट में, मैं आपको कक्षा 11 वीं हिन्दी आरोह के लिए most important objective Question बताने वाला हो जो की आपकी सभी परीक्षाओं जैसे त्रिमासिक, अर्द्धवार्षिक,वार्षिक आदि के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण हैं ।
तो इस पोस्ट मे, मैंने आपके लिए आपकी आरोह पाठ्यपुस्तक के Top वस्तुनिष्ठ प्रश्न उत्तर सहित दिए हैं, जो की आपके पूरे आरोह पाठ्यपुस्तक से होंगे ।
playlist visit करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
कक्षा - 11वीं
विषय - हिन्दी
महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तर
प्र. 1 कबीर को ‘वाणी का डिटेक्टर‘ किसने कहा है?
1. महावीर प्रसाद द्विवेदी
2. हजारी प्रसाद द्विवेदी
3. आचार्य रामचन्द्र शुक्ल
4. बालमुकुंद गुप्त
उत्तर - हजारी प्रसाद द्विवेदी
प्र. 2 निर्मला पुतुल निम्न में से किस भाषा किस भाषा की कवयित्री हैं?
1. मैथिली
2. संथाली
3. अवधी
4. छत्तीसगढी
उत्तर - संथाली
प्र. 3. प्रकृति के चितेरे कवि हैं-
1. सुमित्रानंदन पंत
2. सूर्यकांत त्रिपाठी निराला
3. जयशंकर प्रसाद
4. मैथिलीशरण गुप्त
उत्तर- सुमित्रानंदन पंत
प्र. 4. मीराबाई की मूल भाषा राजस्थानी पर कौन सी भाषा का प्रभाव दिखाई देता है-
1. अवधी
2. ब्रज
3. मैथिली
4. खडी बोली
उत्तर - ब्रज
प्र.5. फिल्म 'पाथेर पांचाली' में अपू नाम है -
1. कुत्ते का
2. बच्चे का
3. सांप का
4. हाथी का
उत्तर - बच्चे का
प्र.6. स्पीति में कितनी ऋतुएं होती है -
1. छः
2. चार
3. दो
4. तीन
उत्तर - दो
प्र.7. लोग बाबरी किसे कहते है ?
1. कबीर को
2. महादेवी वर्मा को
3. मीरा को
4. सुभद्राकुमारी चौहान को
उत्तर - मीरा को
प्र.8. कबीर के पदों की भाषा है -
1. अवधि
2. ब्रज
3. सधुक्कड़ी
4. बुन्देली
उत्तर - सधुक्कड़ी
प्र.9. पथिक सागर किनारे खड़ा होकर किसे देख रहा है?
(क) लहरों को
(ख) सूर्योदय को
(ग) चन्द्रमा को
(घ) युवक-युवतियों को
उत्तर- सूर्योदय को
प्र.10. 'घर की याद' कविता कवि ने किस दौरान लिखी ?
(क) विदेश प्रवास
(ख) जेल प्रवास
(ग) तीर्थाटन
(घ) बहन के
उत्तर - जेल प्रवास
अभी हमने Top 10 Objective Question देख लिए इसके आगे के 90 अब्जेक्टिव हम आगे अगली पोस्ट में या इसी पोस्ट मे इसी सीरीज में Discuss करेंगे ।
तो दोस्तों उम्मीद है, आप सबको यह पोस्ट पसंद आई होगी। ऐसे ही नए-नए पोस्ट पाने के लिए आप इस वेबसाइट को बार बार विजिट करते रहिए।
यदि आप कक्षा 11 वीं हिन्दी आरोह के सभी Chapters के Objective questions with answers देखना चाहते हैं तो प्लेलिस्ट को visit कीजिए जिसकी link ऊपर दी गई है।
0 Comments
Please do not enter any spam link in comment box.