MP Board Half Yearly Prashan Bank 2025-26 Pdf Download | एमपी बोर्ड अर्द्धवार्षिक प्रश्न बैंक 2025-26

इस पोस्ट में एमपी बोर्ड द्वारा जारी किए जाने वाले प्रश्न बैंक के पीडीएफ दिए गए हैं।  यदि आप एमपी बोर्ड की त्रैमासिक, अर्धवार्षिक या बोर्ड-परीक्षा किसी भी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो आपको यह ध्यान में रखना होगा कि एमपी बोर्ड हर-वर्ष प्रश्न बैंक जारी करता है। 

                                                                और इन्हीं प्रश्न बैंक से एमपी बोर्ड कि परीक्षाओं में ज्यादातर प्रश्न,  प्रश्न बैंक से आपको आपकी परीक्षा में मिल जाते हैं । इसीलिए यह जरूरी हो जाता है कि आप एमपी बोर्ड के द्वारा जारी किए जाने वाले प्रश्न बैंक को भली- भांति कंप्लीट कर लें साथ ही इसमें दिए गए सभी प्रश्नों को एक-एक करके अच्छी तरह से रिवाइज करें क्योंकि यह प्रश्न आपके लिए बहुत इंपॉर्टेंट होते हैं । 





एमपी बोर्ड द्वारा त्रैमासिक परीक्षा 2025-26 के लिए प्रश्न बैंक जारी किए गए थे, और यह देखने में आया है कि इसे काफी सारे प्रश्न आपकी परीक्षा में जैसे के तैसे  देखने को मिले हैं।  इससे आप आगे के लिए यह अंदाज लगा सकते हैं कि आगे आने वाली परीक्षाओं मे भी प्रश्न बैंक से प्रश्न पूछे जा सकते हैं । इसीलिए प्रश्न बैंक को पहले पूरे तरह से  कंप्लीट कर ले उसके बाद अन्य प्रश्नों को पढे ।  


यहां आपके लिए प्रश्न बैंक के पीडीएफ उपलब्ध करवाए जा रहे हैं जिनसे आप अपनी तैयारी बेहतर कर सकते हैं यहाँ कक्षा दसवीं के सभी विषयों के हिंदी, अंग्रेजी, गणित, सामाजिक विज्ञान, संस्कृत और विज्ञान विषय के प्रश्न बैंक उपलब्ध कराए जा रहे हैं इनके पीडीएफ दिए गए हैं तो इन्हें आप डाउनलोड कर लें और सभी प्रश्नों को उत्तर सहित कंप्लीट कर लें । 


MP Board अर्धवार्षिक प्रश्न बैंक – 

मध्यप्रदेश बोर्ड द्वारा कक्षा 9 वीं से  12वीं के विद्यार्थियों के लिए अर्धवार्षिक परीक्षा (Half Yearly Exam) हेतु  अभी प्रश्न बैंक जारी नहीं किए गए हैं जैसे ही प्रश्न बैंक जारी किए जाते है इसी पोस्ट में पीडीएफ़ लिंक अपडेट कर दी जाएगी । तब तक आप पूर्व में जारी त्रैमासिक परीक्षा प्रश्न बैंक से अपनी तैयारी कर सकते हैं - 

यह प्रश्न बैंक विद्यार्थियों को परीक्षा की तैयारी में मार्गदर्शन देता है।

इसमें शामिल प्रश्न परीक्षा में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्नों की झलक प्रदान करते हैं।

प्रश्न बैंक का महत्व- 

  • प्रश्न बैंक से विद्यार्थियों को परीक्षा पैटर्न समझने में मदद मिलती है।
  • इसमें हर अध्याय के महत्वपूर्ण प्रश्न,संकल्पनाएँ (Concepts)और अभ्यास प्रश्न दिए होते हैं।
  • यह स्वयं अभ्यास (Self Practice) के लिए सबसे उपयोगी साधन है।
  • इससे विद्यार्थी यह समझ पाते हैं कि कौन से टॉपिक से अधिक प्रश्न पूछे जाते हैं।

विषयवार महत्वपूर्ण अध्याय -

प्रश्न बैंक में दिए गए प्रश्नों से आपको विषय-वार  सभी महत्वपूर्ण प्रश्नों का आईडिया लगेगा क्योंकि प्रश्न बैंक में दिए गए प्रश्न या तो प्रीवियस ईयर परीक्षा में पूछे गए महत्वपूर्ण प्रश्न है या फिर आने वाली परीक्षाओं के लिए दिए गए बहुत ही सिलेक्टेड इंपोर्टेंट प्रश्न है ।  इसलिए इन्हे तैयार जरूर कर लेवें । 

 प्रश्न बैंक को कैसे तैयार करें?-   तैयारी के सुझाव

  • प्रतिदिन 2–3 घंटे अध्ययन करें।
  • प्रश्न बैंक के हर प्रश्न को कम से कम दो बार लिखकर अभ्यास करें । 
  • कठिन अध्यायों पर अधिक ध्यान दें।
  • समय प्रबंधन और लेखन का अभ्यास जरूर करें।
  • पुराने वर्ष के प्रश्न-पत्र भी हल करें।

प्रश्न बैंक PDF डाउनलोड जानकारी


विद्यार्थी MP Board की ऑफिशियल वेबसाइट https://mpbse.mponline.gov.in/MPBSE/MPBSE या शिक्षा विभाग की साइट (www.vimarsh.mp.gov.in ) से प्रश्न बैंक डाउनलोड कर सकते हैं। PDF को मोबाइल में सेव करके नियमित अभ्यास करें।


प्रश्न बैंक को उपयुक्त दो माध्यम से विद्यार्थी डाउनलोड कर सकते हैं,  लेकिन विद्यार्थियों की सुविधा के लिए मैं यहां पर नीचे प्रश्न बैंक डाउनलोड करने की डायरेक्ट लिंक उपलब्ध करा रहा हूँ।  जिस पर आप क्लिक करेंगे तो पीडीएफ डाउनलोड हो जाएगी और इससे अपनी तैयारी बेहतर कर सकते हैं। 


नोट;   अभी विमर्श पोर्टल पर अर्धवार्षिक परीक्षा 2025-26 के लिए प्रश्न बैंक जारी नहीं किए गए हैं ।  लेकिन त्रैमासिक परीक्षा के प्रश्न बैंक यहां उपलब्ध कराए जा रहे हैं जिनसे आप तैयारी कर सकते हैं यदि भविष्य में विमर्श पोर्टल पर छमाही परीक्षा के लिए प्रश्न बैंक जारी किए जाते हैं तो यहां अपडेट कर दिए जाएंगे , उनको भी आप फिर यहाँ से डाउनलोड कर सकते हैं। 

Mp Board Class 9th Half Yearly Question Bank 2025-26 

क्र. विषय का नाम प्रश्न बैंक डाउनलोड लिंक
1 हिन्दी  📥 Download
2 अंग्रेज़ी  📥 Download
3 गणित   📥 Download
4 विज्ञान  📥 Download
5 सामाजिक  विज्ञान  📥 Download
6 संस्कृत 📥 Download



Mp Board Class 10th Half Yearly Question Bank 2025-26 pdf download

क्र. विषय का नाम प्रश्न बैंक डाउनलोड लिंक
1 हिन्दी 📥 Download
2 अंग्रेज़ी 📥 Download
3 गणित  📥 Download
4 विज्ञान  📥 Download
5 सामाजिक विज्ञान  📥 Download
6 संस्कृत  📥 Download




Mp Board Class 11th Half Yearly Question Bank 2025-26 pdf Download

क्र. विषय का नाम प्रश्न बैंक डाउनलोड लिंक
1 हिन्दी  📥 Download
2 अंग्रेज़ी  📥 Download
3 भौतिक विज्ञान  📥 Download
4 रसायन विज्ञान  📥 Download
5 जीव विज्ञान  📥 Download
6 गणित  📥 Download
7 व्यवसाय अध्ययन  📥 Download
8 अर्थशास्त्र  📥 Download
9 लेखाशास्त्र  📥 Download
10 भूगोल  📥 Download
11 राजनीति विज्ञान  📥 Download
12 इतिहास  📥 Download



Mp Board Class 12th Half Yearly Question Bank 2025-26  pdf Download

क्र. विषय का नाम प्रश्न बैंक डाउनलोड लिंक
1 हिन्दी 📥 Download
2 अंग्रेज़ी 📥 Download
3 भौतिक विज्ञान 📥 Download
4 रसायन विज्ञान  📥 Download
5 जीव विज्ञान  📥 Download
6 गणित 📥 Download
7 व्यवसाय अध्ययन 📥 Download
8 अर्थशास्त्र 📥 Download
9 लेखाशास्त्र  📥 Download
10 भूगोल 📥 Download
11 राजनीति विज्ञान  📥 Download
12 इतिहास  📥 Download

Post a Comment

0 Comments