MP Board Class 10th Prashn Bank 2022 -23 Pdf Download | कक्षा 10 वीं प्रश्न बैंक 2022 download | एमपी बोर्ड प्रश्न बैंक 2022-23

Class 10th Prashn bank 2022 -23 MP board, MP Board Prashn bank, प्रश्न बैंक विमर्श पोर्टल 

दोस्तों आज की इस पोस्ट मे Mp Board(लोक शिक्षण संचऩालय) द्वारा जारी किए गए हैं । कक्षा 10 वीं के प्रश्न बैंक को डाउनलोड करने का तरीका बताएंगे। जिससे आप बड़ी ही आसानी से प्रश्न बैंक को डाउनलोड कर पाएंगे वैसे तो आप विमर्श पोर्टल पर जाकर प्रश्न बैंक डाउनलोड कर  सकते हैं । 

लेकिन मैं आपको डायरेक्ट लिंक दूंगा जिससे आप डायरेक्ट ही click  करते ही प्रश्न बैंक को download कर लेंगे ।

दोस्तों मैं आप लोगों को प्रश्नबैंक को डाउनलोड करने का तरीका तो बताऊँगा ही साथ ही मैं आपको ये भी बताऊँगा की प्रश्नबैंक आपकी बोर्ड परीक्षा के लिए कितना उपयोगी है? प्रश्न बैंक से आपके एमपी बोर्ड की परीक्षा मे बहुत प्रश्न पूछे जाते हैं या नहीं ? 





प्रश्नबैंक क्या हैं ?

जैसा कि आप सबको पता ही हैं कि mp board की दसवी की बोर्ड परीक्षा के लिए बोर्ड द्वारा पूर्व मे ही Blueprint और साथ ही साथ प्रत्येक विषय के प्रश्न बैंक भी जारी कर दिए गये हैं।   

जिसके आधार पर पढ़ाई करके आप अपनी परीक्षायों में बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं। क्योकि आपका प्रश्न पत्र ब्लूप्रिंट के आधार पर ही तैयार किया जाता है। और ये प्रश्नबैंक भी 100%  Blueprint पर ही आधारित होते हैं। 

        तो  प्रश्नबैंक बैंक से आपकी सभी परीक्षाओं चाहे वह त्रैमासिक, अर्द्धवार्षिक या फिर वार्षिक या बोर्ड परीक्षा ही क्यों न हो प्रश्न पूछे जाने तय हैं। 

चुकी पिछले वर्ष भी बोर्ड द्वारा प्रश्न बैंक जारी किए गए थे जिनसे आपकी परीक्षायों में लगभग सभी प्रश्न पूछे गए थे।

अब आपका कोर्स पूरी तरह से Ncert हो गया है, जिससे आपको शुरुआत में प्रश्नों को को ढूंढने में काफी दिक्कत होती है ,इसी को देखते हुए बोर्ड द्वारा आप की परीक्षाओं के लिए सत्र 2020-21 से लगातार हर वर्ष प्रश्न बैंक जारी किए जा रहे हैं।  और इस वर्ष भी सत्र 2022-23 की बोर्ड परीक्षा के लिए प्रश्न बैंक जारी किए गये हैं। 


प्रश्नबैंक से कितने प्रश्न आते हैं?

यदि आप प्रश्न बैंक से तैयारी करते हैं तो आप 90 से 95% तक अंक हासिल कर सकते हैं। 

नीचे आपको कक्षा 10 के सभी विषयों के प्रश्न बैंक डाउनलोड करने के लिए Link दी गई है,जिससे आप सभी विषयों के प्रश्न बैंक डाउनलोड कर सकते हैं। यदि आप प्रश्न बैंक के सलूशन पाना चाहते हैं तो कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें।


कक्षा 10वीं सभी विषयों के प्रश्न बैंक 2022-23 MP board को डाउनलोड करें । 


 Class NameSubjectRemedial ModuleQuestion BankBlue Print
10thअंग्रेजीClick to ViewClick to ViewClick to View
10thउर्दू---
10thसंस्कृत-Click to ViewClick to View
10thहिंदीClick to ViewClick to ViewClick to View
10thगणितClick to ViewClick to ViewClick to View
10thगणित (डिजिटल प्रश्नबैंक)-Click to View-
10thविज्ञानClick to ViewClick to ViewClick to View
10thसामाजिक विज्ञानClick to ViewClick to ViewClick to View
10thअपेरल (सिलाई मशीन)-Click to ViewClick to View
10thआई.टी.(NVEQF)-Click to ViewClick to View
10thइलेक्ट्रिकल टेक्नोलॉजी--Click to View
10thएग्रीकल्चर-Click to ViewClick to View
10thऑटोमोटिव--Click to View
10thप्लंबिंग-Click to ViewClick to View
10thब्यूटी वैलनेस-Click to ViewClick to View
10thरिटेल-Click to ViewClick to View
10thसिक्यूरिटी(NVEQF)--Click to View

दोस्तों यदि आप कोई और पोस्ट पाना चाहते हैं  तो अपनी राय comment में जरूर दे । 

धन्यवाद 


यदि आप अन्य कक्षाओं के प्रश्न बैंक Download करना चाहते हैं तो यहाँ दी गई लिंक को विज़िट करें । 

MP Board Class 9th Prashn Bank 2022-23 Pdf Download | कक्षा 9 वीं प्रश्न बैंक 2022-23 download | एमपी बोर्ड प्रश्न बैंक 2022

Jankari Teach

1 Comments

Please do not enter any spam link in comment box.

Previous Post Next Post