Class 12th biology prashn bank solution 2021-22 mp board chapter 1 जीवों में जनन part 1
Class 12th Biology prashn bank solution mp board, कक्षा 12वी जीव विज्ञान प्रश्न बैंक सोल्यूशन 2021-22 mpboard, अध्याय - 1 जीवों में जनन part 1
हैलो स्टूडेंट नमस्कार आज इस पोस्ट में हम आपको कक्षा 12 वीं जीव विज्ञान लोक शिक्षण संचनालय विमर्श पोर्टल द्वारा जारी किए गए प्रश्न बैंक में अध्याय 1 का सोल्यूशन देखेंगे।
क्या प्रश्न बैंक से प्रश्न आते हैं?
जब से प्रश्न बैंक जारी हुए हैं तो आप सब में से कई लोगों ने इसे डाउनलोड भी कर लिया होगा लेकिन आप सब को यह डाउट होगा कि प्रश्न बैंक में से हमारी बोर्ड परीक्षा या वार्षिक परीक्षा में प्रश्न पूछे जाते हैं या नहीं?
तो मैं आपको बता दूं पिछले वर्ष बोर्ड द्वारा जारी किए गए प्रश्न बैंक से आपके 90 से 95% प्रश्न, प्रश्न बैंक से ही पूछे गए थे तो प्रश्न बैंक में से प्रश्न आते हैं और प्रश्न बैंक में से आपको पढ़ना चाहिए।
प्रश्न बैंक क्यों पढ़ना चाहिए?
Students आप सभी को पता ही होगा प्रश्न बैंक जो जारी किए जाते हैं बोर्ड द्वारा वह सभी आप के लेटेस्ट ब्लूप्रिंट के आधार पर तैयार किए जाते हैं और आप सबको पता ही है कि जो आपका प्रश्न पत्र आता है यानी कि क्वेश्चन पेपर आपका जो आता है वह पूर्णत: ब्लूप्रिंट पर आधारित होता है उसमें से एक अंक का प्रश्न भी यहां वहां नहीं होता।
इसलिए जो प्रश्न बैंक जारी किए जाते हैं वह पूर्णता ब्लूप्रिंट पर आधारित होते हैं और यदि आप पूर्णता ब्लूप्रिंट पर आधारित प्रश्न बैंक को पढ़ेंगे
तो आपसे सभी प्रश्न बन जाएंगे इसलिए प्रश्न बैंक पढ़ना जरूरी होता है।
प्रश्न बैंक का सोल्यूशन कहाँ मिलेगा?
यदि आप लोगों ने प्रश्न बैंक डाउनलोड कर लिए हैं तो आपको पता ही होगा कि प्रश्न बैंक में वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के आंसर तो दिए हैं लेकिन अति लघु उत्तरीय, लघु उत्तरीय और दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों के आंसर नहीं दिए हैं।
ऐसे में इनका सलूशन आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है तो इनका सलूशन हम आपको प्रोवाइड करवाएंगे जिसमें आपके चैप्टर वाइज नोट आपको पीडीएफ के माध्यम से इसी वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे।
आपको और किस Subject के प्रश्न बैंक का सोल्यूशन चाहिए comment में जरूर बताए।
आप हमारे यूट्यूब चैनल पर भी विजिट करते रहिए वहां पर आपके लिए सॉल्यूशन के वीडियो लगातार अपलोड हो रहे हैं।
Youtube channel Link 👇👇👇
Class 12th Biology prashn bank solution 2021-22 mp board chapter 1 solution part 1 with pdf [hand written]
सभी अतिलघुउत्तरीय प्रश्नोत्तर (2- अंकीय)
प्र. 1. कायिक प्रवर्धन क्या है? दो उदाहरण लिखिये।
उत्तर - कायिक प्रवर्धन- किसी पौधे के वर्धी भागों जैसे- जड,तना, पत्ती द्वारा नया पौधा तैयार होना कायिक प्रवर्धन कहलाता है। यह अलैंगिक जनन का ही एक रूप है। जिसमें पौधे के केवल वर्धी भाग ही भाग लेते हैं।
उदाहरण- अदरक का प्रकंद, बायोफिलम का पत्तियाँ ।
प्र.2. ऋतुस्त्राव चक्र को परिभाषित कीजिए।
उत्तर-मादा प्राइमेट में पाये जाने वाले जनक चक्र को रज चक्र कहते हैं। यौवनारम्भ होने पर मादा में योनि मार्ग से नियमित अंतवास पर रक्त प्रवाह होता है, उसे ही ऋतुस्त्राव चक्र कहते हैं।
प्र.3. उभयलिंगाश्रयी एवं एकलिंगाश्रयी की परिभाषा लिखो ।
उत्तर- (1) उभयलिंगाश्रयी - जिन जीवों में नर और मादा लिंग एक साथ उपस्थित होते हैं। उन्हें उभयलिंगी जीव कहते हैं।
उदाहरण-केंचुआ।
(2) एकलिंगी - वे जीव जिनमें नर और मादा स्पष्ट रूप से अलग-अलग हों, उन्हें एक लिंगी जीव कहते हैं।
उदा.- मनुष्य ।
प्र.4. पुनरुदभवन किसे कहते हैं? उदाहरण लिखिए ।
उत्तर- हाइड्रा एवं प्लेनेरिया जैसे सरल प्राणियों में को यदि कई टुकड़ों में काट दिया जाये तो प्रत्येक टुकडे विकसित होकर पूर्ण जीव का निर्माण कर देता है। यह प्रक्रिया पुनरुदभवन कहलाती है।
उदाहरण-हाइड्रा और प्लेनेरिया ।
प्र.5. कलिका निर्माण की क्रिया को चित्र सहित लिखिए ।
उत्तर- कलिका निर्माण (budding)- हाइड्रा में अलैंगिक जनन मुकुलन (कलिका निर्माण) द्वारा होता है -
(i) यह एक बहुकोशिकीय सिलेंटरेट है।
(ii) किसी विशेष स्थान पर लगाकर कोशिका विभाजन के द्वारा एक प्रवर्ध उत्पन्न होता है जिसे मुकुल (कालिका) कहते हैं ।
(iii) ये कलिका पूर्ण जीव के रूप में विकसित हो जाती है
(iv) जब ये पूर्ण रूप से परिपक्व होते हैं, तो मुकुल पैतृक शरीर से अलग होकर नए स्वतंत्र जीव के रूप में विकसित हो जाते हैं।
प्र.6. आंतरिक निषेचन क्या है? उदाहरण लिखिये ।
उत्तर- मादा के शरीर के अंदर होने वाले निषेचन को आंतरिक निषेचन कहते हैं। यह मनुष्य एवं अन्य जन्तुओं जैसे मुर्गी,गाय एवं कुत्ते इत्यादि में होता है।
प्र.7. युग्मक स्थानांतरण को संक्षेप लिखिए।
उत्तर- नर तथा मादा युग्मकों का कायिक रूप से एक दूसरे के नजदीक पहुँचने की क्रिया को युग्मक स्थानांतरण कहते हैं। उच्च पादपों में पराग की क्रिया द्वारा नर युग्मक मादा तक पहुंचता है।
प्र.8. बीजाणुजनन को संक्षेप में लिखिये
उत्तर - जीवविज्ञान में बीजाणु (spore) लैंगिक व अलैंगिक प्रजनन की एक संरचना है, जिसे कोई जीव या जीव जाति स्वयं को फैलाने या विषम परिस्थितियो में दीर्घकाल तक जीवित रहने के लिये बनाती है। अर्थात बीजाणु निर्माण की प्रक्रिया ही बीजाणुजनन कहलाती है।
प्र.9. खंडन विधि क्या है ?
उत्तर- इस विधि में बहुकोशिकीय जनक पौधे का शरीर दो या दो से अधिक टुकड़ो में टूट जाता है। और प्रत्येक टुकडा पुनरुद्भवन द्वारा एक नई वयस्क सन्तति में विकसित हो जाता है।
उदा०- स्पाइरोगायरा, यूलोथ्रिक्स ।
Thanks for visiting
Class 11 जीव विज्ञान के solution bhi देदो sir...
ReplyDeleteSir aage se solutions ki upload karo plz
ReplyDelete