Class 11th hindi prashn bank solution 2023-24 mp board सम्पूर्ण काव्यखंड
Class 11th hindi prashn bank solution mp board, कक्षा 11वी हिन्दी प्रश्न बैंक सोल्यूशन 2023-24 mpboard, आरोह पद्य खंड प्रश्नोंत्तर 2024
हैलो स्टूडेंट नमस्कार आज इस पोस्ट में हम आपको कक्षा 11 वीं हिन्दी लोक शिक्षण संचनालय विमर्श पोर्टल द्वारा जारी किए गए प्रश्न बैंक में हिंदी काव्यखंड का सोल्यूशन देखेंगे।
क्या प्रश्न बैंक से प्रश्न आते हैं?
जब से प्रश्न बैंक जारी हुए हैं तो आप सब में से कई लोगों ने इसे डाउनलोड भी कर लिया होगा लेकिन आप सब को यह डाउट होगा
कि प्रश्न बैंक में से हमारी बोर्ड परीक्षा या वार्षिक परीक्षा में प्रश्न पूछे जाते हैं या नहीं?
तो मैं आपको बता दूं पिछले वर्ष बोर्ड द्वारा जारी किए गए प्रश्न बैंक से आपके 90 से 95% प्रश्न, प्रश्न बैंक से ही पूछे गए थे तो प्रश्न बैंक में से प्रश्न आते हैं और प्रश्न बैंक में से आपको पढ़ना चाहिए।
प्रश्न बैंक क्यों पढ़ना चाहिए?
Students आप सभी को पता ही होगा प्रश्न बैंक जो जारी किए जाते हैं बोर्ड द्वारा वह सभी आप के लेटेस्ट ब्लूप्रिंट के आधार पर तैयार किए जाते हैं और आप सबको पता ही है कि जो आपका प्रश्न पत्र आता है यानी कि क्वेश्चन पेपर आपका जो आता है वह पूर्णत: ब्लूप्रिंट पर आधारित होता है उसमें से एक अंक का प्रश्न भी यहां वहां नहीं होता।
इसलिए जो प्रश्न बैंक जारी किए जाते हैं वह पूर्णता ब्लूप्रिंट पर आधारित होते हैं और यदि आप पूर्णता ब्लूप्रिंट पर आधारित प्रश्न बैंक को पढ़ेंगे
तो आपसे सभी प्रश्न बन जाएंगे इसलिए प्रश्न बैंक पढ़ना जरूरी होता है।
प्रश्न बैंक का सोल्यूशन कहाँ मिलेगा?
यदि आप लोगों ने प्रश्न बैंक डाउनलोड कर लिए हैं तो आपको पता ही होगा कि प्रश्न बैंक में वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के आंसर तो दिए हैं लेकिन अति लघु उत्तरीय, लघु उत्तरीय और दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों के आंसर नहीं दिए हैं।
ऐसे में इनका सलूशन आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है तो इनका सलूशन हम आपको प्रोवाइड करवाएंगे जिसमें आपके चैप्टर वाइज नोट आपको पीडीएफ के माध्यम से इसी वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे।
Class 11th hindi prashn bank solution 2021-22 mp board
नि.लि. प्रश्नों के उत्तर 30-30 शब्दों में लिखिए ।
1. भक्तिकाल के दो कवि तथा उनकी एक रचना का नाम लिखिए।
उत्तर- भक्तिकाल के कवि रचनाएँ
(i) सूरदास सूरसागर
(ii) तुलसीवास रामचरितमानस
2. रीतिकालीन दो कवि और उनकी एक-एक रचना का नाम लिखिए।
उत्तर- रीतिकालीन कवि रचनाएँ
(i) केशवदास रामचन्द्रिका
(ii) बिहारी बिहारी सतसई
3. भारतेंदु युग के किन्हीं दो कवियों व उनकी रचना एक एक रचना का नाम लिखिए ।
उत्तर- भारतेंद युग के कवि रचनाएँ
(i) भारतेन्द्र हरिश्चंद्र प्रेम मलिका, प्रेम सरोवर
(ग) प्रताप नारायण मिश्र मन की लहर, श्रृंगार विलास
4. द्विवेदी युगीन दो कवि तथा उनकी रचनाओं के नाम बताइए।
उत्तर- द्विवेदी युगीन कवि रचनाएँ
(i) महावीर प्रसाद द्विवेदी सुमन, काव्य मंजूषा
(ii) श्रीधर पाठक वनाष्टक, देहरादून
5. छायावाद के दो कवि व उनकी एक -एक रचना का नाम लिखिये।
उत्तर- छायावादी कवि रचनाएँ
(i) जयशंकर प्रसाद कामायनी, आँसू,लहर
(ii) सुमित्रा नंदन पंत पल्लव, वीणा, गुंजन
6. प्रगतिवाद के दो कवि व उनकी एक एक रचना का नाम लिखिये
उत्तर- प्रगतिवादी कवि रचनाएँ
(i) केदारनाथ अग्रवाल युग की गंगा, नींद के बादल
(ii) नागार्जुन युगधारा, सतरंगे पंखों वाली
7. प्रयोगवाद के दो कवि तथा उनकी रचना बताइये।
उत्तर- प्रयोगवादी कवि रचनाएँ
(i) अज्ञेय हरी घास पर क्षण भर
(ii) गजानन माधव मुक्तिबोध चाँद का मुह टेढ़ा है ।
8. भक्तिकाल की दो प्रमुख प्रवृत्तियां बताइये।
उत्तर- (i) भक्ति भावना की प्रधानता।
(ii) आडम्बरों का विरोध।
(iii) अलौकिक साहित्य ।
9. रीतिकाल की दो प्रमुख प्रवृत्तियाँ बताइए।
उत्तर- (i) लक्षण ग्रंथों का निर्माण ।
(ii) श्रृंगार रस की प्रधानता ।
(iii) इस काल की प्रमुख भाषा ब्रज व अवधी थी।
10. भारतेन्द्र युग की दो प्रवृत्तियाँ लिखिए ।
उत्तर- (i) राष्ट्र प्रेम का भाव।
(ii) जनवादी विचारधारा ।
(iii) हास्य व्यंग की प्रधानता ।
11. द्विवेदी युग की को प्रमुख प्रवृत्तियाँ बताइये।
उत्तर- (i) राष्ट्रीयता की भावना
(ii) खडी बोली की प्रतिष्ठा ।
(iii) प्रकृति चित्रण ।
12. छायावाद की दो प्रमुख प्रवृत्तियाँ बताइये ।
उत्तर - व्यक्तिवाद की प्रधानता ।
(ii) नारी के सौन्दर्य का चित्रण।
(iii) अलंकार विधान ।
13. प्रगतिवाद की दो प्रमुख प्रवृत्तियाँ बताइये।
उत्तर- (i) मुक्त छंदो का प्रयोग ।
(ii) सांप्रदायिकता का विरोध।
(iii) प्रकृति के प्रति लगाव ।
14. प्रयोगवाद की दो प्रमुख प्रवृत्तियाँ बताइये।
उत्तर- (i) अहंवादी व्यक्तिवाद ।
(ii) निराशावाद की प्रधानता
(iii) अलंकार, छंद विधान भाषा।
15. कबीर ने समाज को पागल क्यों कहा है ?
उत्तर- कबीर ने समाज को पागल इसलिये कहा है, क्योंकि वह सच के स्थान पर झूठ और ढोंग पर विश्वास करता है। वह व्रत नियम उपवास आदि करने वाले डोगियों पर विश्वास करता है और सच्ची बातों से दूर भागता है।
16. मानव शरीर का निर्माण किन पांच तत्वों से हुआ है?
उत्तर- मानव शरीर का निर्माण निम्न पांच तत्वों से हुआ है
(i) अग्नि,
(2) वायु
(3) पानी
(4) मिट्टी एवं
(5) आकाश।
17. मीरा कृष्ण की उपासना किस रूप में करती है वह रूप कैसा है?
उत्तर- मीरा कृष्ण की उपासना पति के रूप में करती हैं। उनका रूप मन को मोहित करने वाला है। वे पर्वत को धारण करने वाले हैं। उनके सिर पर मोर पंख का मुकुट है। मीरा उन्हें अपना सर्वस्व मानती हैं। वे स्वयं को उनकी दासी मानती हैं।
18. पथिक कविता में कवि का मन कहां चिचरना चाहता है।
उत्तर- पथिक का मन बादल पर बैठकर नीलगगन में विचरण करना चाहता है और समुद्र की लहरों पर बैठकर समुद्र का कोना-कोना देखना चाहता है।
19. किसान के बैलों की जोड़ी की कुर्की किसने व क्यों करवा दी?
उत्तर- किसान बैलों की जोड़ी की कुर्की उस साहुकार ने करवा दी जिससे किसान ने कर्ज लिया था। कर्ज न चुका पाने के कारण साहुकार ने बैलों की कुर्की करवा दी।
20. आओ मिलकर बचाएं कविता में कवयित्री बच्चों व बड़ो के लिये क्या बचाना चाहती है?
उत्तर -
solution chahiye pura prashn Bank
ReplyDelete