अर्द्धवार्षिक परीक्षा 2022-23
कक्षा-12वीं
विषय- भौतिक शास्त्र
समय- 3 घण्टे पूर्णांक- 70
निर्देश -
(1) सभी प्रश्न करना अनिवार्य है।
(2) प्रश्न क्र. 1 से 4 तक वस्तुनिष्ठ प्रश्न हैं, प्रत्येक प्रश्न में (1X7=7)अंक निर्धारित हैं।
(3) प्रश्न क्र. 5 से 12 तक प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का है, जिसकी शब्द सीमा 30 शब्द है।
(4) प्रश्न क्र. 13 से 16 तक प्रत्येक प्रश्न 3 अंक का है, जिसकी शब्द सीमा 75 शब्द है।
(5) प्रश्न क्र. 17 प्रश्न 4 अंक का है, जिसकी शब्द सीमा 75 शब्द है।
(6) प्रश्न क्र. 18 से 19 तक प्रत्येक प्रश्न 5 अंक का है, जिसकी शब्द सीमा 120 शब्द है।
प्र. 1 सही विकल्प चुनकर लिखिए- (1X7=7)
(i) 1 कूलाम आवेश में इलेक्ट्रानों की संख्या होती है-
(a) 5.46 X 1029 (b) 6.25 X 1018
(c) 1.6 X 1019 (d) 90 X 1011
(ii) एक तार को खींचकर उसकी लम्बाई दुगुनी करने पर उसका प्रतिरोध हो जायेगा-
(a) आधा (b) दोगुना
(c) एक चौथाई (d) चार गुना
(iii) एक गतिमान आवेश उत्पन्न करता है-
(a) केवल विद्युत क्षेत्र (b) केवल चुम्बकीय क्षेत्र
(c) विद्युत एवं चुम्बकीय क्षेत्र (d) कोई नहीं ।
(iv) हेनरी मात्रक है-
(a) धारिता का (b) चुम्बकीय क्षेत्र का
(c) चुम्बकीय फ्लक्स का (d) प्रेरकत्व का
(V) कुहरे में संकेत के रूप में उपयोग की जाने वाली तरंगे हैं-
(a) uv तरंगे (b) अवरक्त तरंगे
(c) दृश्य प्रकाश (d) गामा किरणें
(vi) आँख की विभेदन सीमा होती है।
(d) 1’ (b) 1”
(c) 10 (d) इनमें से कोई नहीं
(vii) हाइड्रोजन परमाणु में इलेक्ट्रॉन का न्यूनतम कोणीय संवेग होगा –
(a)


(c)


प्र. 2 रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए- (1X7=7)
(i) किरचॉफ का प्रथम नियम……………………..के सिद्धांत पर आधारित है।
(ii) प्रतिचुम्बकीय पदार्थ की चुम्बकीय प्रवृत्ति………….…………………..होती है।
(iii) चुम्बकीय फ्लक्स एक………………………………………………………….राशि है।
(iv) LC परिपथ में धारा और विभवांतर के मध्य.......का कलांतर होता है।
(v) विद्युत चुम्बकीय तरंगों के संचरण के लिए............................. की आवश्यकता नहीं होती है।
(vi) श्वेत प्रकाश में पतली फिल्म के रंगीन दिखाई देने का कारण.........की घटना है।
(vii) आइंस्टीन का प्रकाश विद्युत समीकरण ………. होता है ।

प्र. 4 एक शब्द/वाक्य में उत्तर लिखिए- (1X7=7)
(i) दृश्य तरंगो की तरंगधैर्य परास लिखिए।
(ii) दूरसंचार के लिए किन तरंगों का उपयोग किया जाता है?
(iii) गोलीय दर्पण का सूत्र लिखिए।
(iv) एक इलेक्ट्रॉन वोल्ट को जूल में व्यक्त कीजिए ।
(v) पहली कक्षा में इलेक्ट्रान की ऊर्जा कितनी है होती है ?
(vi) लाइमन श्रेणी किस क्षेत्र के अंतर्गत आती है?
(vii) फोटॉन किसे कहते है ?
प्र. 5 आवेश का क्वांटीकरण किसे कहते है ? 2
अथवा
समविभव पृष्ठ की विशेषताएँ लिखिए ।
प्र. 6 ओह्म का नियम लिखिये । 2
अथवा
मोटर गाड़ी को स्टार्ट करने पर उसकी हेडलाइट कुछ मंद हो जाती है। क्यों?
प्र. 7 ऐम्पियर का परिपथीय नियम लिखिए । 2
अथवा
चुम्बकीय क्षेत्र रेखाएं क्या है ? इसके गुण लिखिए ।
प्र. 8 विद्युत चुंबकीय प्रेरण संबंधी लेंज का नियम लिखिये तथा समझाइये कि लेंज का नियम, ऊर्जा संरक्षण नियम के अनुकूल है। 2
अथवा
प्रत्यावर्ती धारा और दिष्ट धारा में अंतर लिखिये।
प्र. 9 एक अवतल दर्पण की वक्रता त्रिज्या 16 सेमी है। इसकी फोकस दूरी ज्ञात कीजिए। 2
अथवा
सरल सूक्ष्मदर्शी का प्रतिबिम्ब आरेख बनाकर उसके दो उपयोग एवं दो दोष लिखिए।
प्र. 10 प्रकाश विद्युत प्रभाव को समझाइये । 2
अथवा
कार्य फलन तथा देहली आवृत्ति को स्पष्ट कीजिए।
प्र. 11 हाइड्रोजन स्पेक्ट्रम में बामर श्रेणी किसे कहते हैं? 2
अथवा
बोहर मॉडल की दो कमियाँ लिखिए ।
प्र. 12 टॉमसन प्लम पुडिंग मॉडल का नामांकित चित्र बनाइए। 2
अथवा
तापायनिक उत्सर्जन क्या है ?
प्र. 13 किसी बिन्दु आवेश Q के कारण उससे r दूरी पर विद्युत क्षेत्र की तीव्रता का व्यंजक ज्ञात कीजिए। 3
अथवा
समान्तर क्रम / श्रेणीक्रम में जुड़े संधारित्रों की तुल्य धारिता के लिए व्यंजक ज्ञात कीजिए। संयोजन का चित्र भी बनाइए।
प्र. 14 किरचॉफ के नियम लिखिये तथा उनकी व्याख्या कीजिए। 3
अथवा
व्हीटस्टोन सेतु का विद्युत आरेख खीचिए इसका सिद्धांत समझाइये तथा इसके संतुलन के लिए आवश्यक प्रतिबंध निगमित कीजिए।
प्र. 15 10V वि. वा. बल एवं 3 आंतरिक प्रतिरोध वाली बैटरी को किसी प्रतिरोधक से संयोजित करने पर परिपथ में 0.5A धारा प्रवाहित होती है। प्रतिरोधक का मान एवं बैटरी की टर्मिनल वोल्टता ज्ञात कीजिए। 3
अथवा
सेल के विद्युत वाहक बल व विभवांतर में अंतर स्पष्ट कीजिए।
प्र. 16 गोलीय दर्पण के लिए दर्पण सूत्र स्थापित कीजिए। 3
अथवा
हाइगेन के द्वितीयक तरंगिकाओं के सिद्धांत को समझाइये।
प्र. 17 बायो सेवर्ट का नियम लिखिये व इसे समझाइए। 4
अथवा
शण्ट किसे कहते है? शण्ट के मान हेतु आवश्यक व्यंजक स्थापित कीजिए।
प्र. 18 स्वप्रेरकत्व क्या है?एक लंबी परिनलिका के स्वप्रेरकत्व का व्यंजक निगमित कीजिए।5
अथवा
सेल के विद्युत वाहक बल व विभवांतर में अंतर स्पष्ट कीजिए।
प्र. 16 गोलीय दर्पण के लिए दर्पण सूत्र स्थापित कीजिए। 3
अथवा
हाइगेन के द्वितीयक तरंगिकाओं के सिद्धांत को समझाइये।
प्र. 17 बायो सेवर्ट का नियम लिखिये व इसे समझाइए। 4
अथवा
शण्ट किसे कहते है? शण्ट के मान हेतु आवश्यक व्यंजक स्थापित कीजिए।
प्र. 18 स्वप्रेरकत्व क्या है?एक लंबी परिनलिका के स्वप्रेरकत्व का व्यंजक निगमित कीजिए।5
अथवा
ट्रांसफार्मर की व्याख्या निम्न बिंदुओं पर कीजिये-
(i) नामांकित चित्र (ii) सिद्धांत
(iii) परिणमन अनुपात का सूत्र (iv) ऊर्जा क्षय के कारण तथा इन्हें कम करने के उपाय
प्र. 19 संयुक्त सूक्ष्मदर्शी का वर्णन निम्न शीर्षकों के अंतर्गत कीजिए- 5
(a) प्रतिबिम्ब बनने की व्यवस्था का किरण पथ सहित चित्र
(b) आवर्धन क्षमता के सूत्र की स्थापना जबकि अंतिम प्रतिबिम्ब-
(i) स्पष्ट दृष्टि की न्यूनतम दूरी पर बने
(ii) अनन्त पर बने।
अथवा
यंग के द्विस्लिट प्रयोग में झिर्रीयो के बीच की दूरी 0.28 मि.मी. है तथा परदा 1.4 मी. की दूरी पर रखा गया है। केन्द्रीय प्रिन्ज एवं चतुर्थ दीप्त के प्रिन्ज के बीच की दूरी 1.2 सेमी मापी गई है। प्रयोग में उपयोग किए गए प्रकाशन की तरंग दैर्ध्य ज्ञात कीजिए।
ट्रांसफार्मर की व्याख्या निम्न बिंदुओं पर कीजिये-
(i) नामांकित चित्र (ii) सिद्धांत
(iii) परिणमन अनुपात का सूत्र (iv) ऊर्जा क्षय के कारण तथा इन्हें कम करने के उपाय
प्र. 19 संयुक्त सूक्ष्मदर्शी का वर्णन निम्न शीर्षकों के अंतर्गत कीजिए- 5
(a) प्रतिबिम्ब बनने की व्यवस्था का किरण पथ सहित चित्र
(b) आवर्धन क्षमता के सूत्र की स्थापना जबकि अंतिम प्रतिबिम्ब-
(i) स्पष्ट दृष्टि की न्यूनतम दूरी पर बने
(ii) अनन्त पर बने।
अथवा
यंग के द्विस्लिट प्रयोग में झिर्रीयो के बीच की दूरी 0.28 मि.मी. है तथा परदा 1.4 मी. की दूरी पर रखा गया है। केन्द्रीय प्रिन्ज एवं चतुर्थ दीप्त के प्रिन्ज के बीच की दूरी 1.2 सेमी मापी गई है। प्रयोग में उपयोग किए गए प्रकाशन की तरंग दैर्ध्य ज्ञात कीजिए।