class 11th economics trimasik paper 2022-23 mp board | कक्षा 11 वीं अर्थशास्त्र त्रैमासिक पेपर 2022 Mp Board 2022-23


कक्षा 11 वीं अर्थशास्त्र त्रैमासिक पेपर 2022 Mp Board | class 11th Economics trimasik paper 2022-23


कक्षा 11 वी त्रैमासिक परीक्षा 2022-23

                  अर्थशास्त्र (मॉडल पेपर)                                                



प्र.1 सही विकल्प चुनें-   (1X6=6)
(i) निम्नलिखित में से कौन आर्थिक गतिविधि में संलग्न है-

(a) एक पिता अपने बच्चों के लिए किताबें खरीद रहा है।

(b) एक किसान स्वयं के उपभोग के लिए गेहूं उगा रहा है।

(c) एक व्यक्ति एक मंदिर जा रहा है

(d) ए और बी दोनों

(ii) एक आर्थिक समस्या उत्पन्न होती है क्योंकि ?

(a) मानव चाहता है असीमित

(b) साधन सीमित हैं

(c) संसाधनों के वैकल्पिक उपयोग है|

(d) उपरोक्त सभी

(iii) लॉटरी निकालने के लिए.. सैंपलिंग का उपयोग किया जाता है।

(a) यादृच्छि क रूप से

(b) स्तरीकृत

(c) उद्देश्य

(d) कोटा

(iv) आँकड़ों को तालिका के रूप में प्रस्तुत करने की प्रक्रिया कहलाती है:

(a) संगठन

(b) प्रस्तुति

(c) वर्गीकरण

(d) सारणीकरण

(v) केंद्रीय प्रवृत्ति का सबसे अधिक इस्तेमाल किया जाने वाला उपाय है:

(a) अंकगणित औसत

(b) मंझला

(c) तरीका

(d) ऊपर के सभी

(vi) मानक विचलन की गणना के लिए कितनी विधियाँ हैं?

(a) 1

(b) 2

(c) 3

(d) 4

प्र.2 रिक्त स्थान भरिए – (1X6=6)

(i) -------------- सभी उत्पादन गतिविधियों का आधार है ।

(ii) एक _________श्रंखला वह श्रंखला है जिसमें इसकी ऊपरी सीमातक सभी आइटम शामिल  होते हैं।

(iii) कल्पित माध्य को ............ द्वारा व्यक्त किया जा सकता है ।

(iv) सहसंबंध गुणांक सदैव ----------- और ---------------- के बीच होता है ।

(v) कीमत और मांग के बीच ----------------------कनेक्शन होता है ।

(vi) ------------ की गणना बिना विचलन के सीधे मूल्यों से भी की जा सकती है ।

प्र.3 सही जोड़ियाँ बनाइये – (1X6=6)

(i) मध्यिका                                     (a) 5

(ii) 10-15 में वर्ग अंतराल है -           (b) विक्रेता

(iii) आयात वर्ग चित्र                       (c) द्वि विभाजित

(iv) दुकानदार                               (d) समांतर माध्य

(v ) केन्द्रीय प्रवृत्ति की माप              (e)

(vi) मानक विचलन का गुणांक        (f) ‘से कम’ ‘से अधिक’  रीति में आवृतियों को संचयी आवृति में बदलना


प्र. 4 सत्य / असत्य लिखिए – (1X7=7)

(i) सांख्यिकी आर्थिक समस्याओं का समाधान करती है ।

(ii) नमूने की विश्वसनीयता जांचकर्ताओं के प्रशिक्षण पर निर्भर रहती है ।

(iii) दंड आरेख में दंडों की चौड़ाई बराबर नहीं होनी चाहिए ।

(iv) सहसंबंध गुणांक हमेशा सकारात्मक होता है ।

(v) दो या दो से अधिक समूहों या जंजीरों के बीच निश्चित संबंध को सहसंबंध कहते है ।

(vi) मानक विचलन पैमाने से स्वतंत्र नहीं है ।

(vii) अंकगणित माध्य केन्द्रीय प्रवृत्ति का सबसे अधिक इस्तेमान किया जाने वाला माप है ।
 

प्र.5 एक शब्द या वाक्य में उत्तर लिखिए । (1X7=7)

(i) “अर्थशास्त्र जीवन के सामान्य व्यवसाय में मानव जाति का अध्ययन है” यह परिभाषा किसके द्वारा दी गई थी ।

(ii) परास का सूत्र लिखिए ।

(iii) भारत में कौन सा सूचकांक किमितों में औसत परिवर्तन मापने में मदद करता है ।

(iv) परिक्षेपण क्या है ?

(v) मानक विचलन को परिभाषित कीजिए ।

(vi) रैखिक सहसंबंध कब होता है ।

(vii) कार्ल पियर्सन के सहसंबंध गुणांक का सूत्र लिखिए ।




प्र.6 अर्थशास्त्र से आप क्या समझते हैं ? (2)

अथवा

सांख्यिकी क्या है ?

प्र.7 उपभोक्ता से आप क्या समझते हैं । (2)

अथवा

आर्थिक डेटा क्या है ।

प्र.8 काल श्रंखला आंकड़ों के चित्रमय प्रस्तुतीकरण की दो सीमाएं बताइए । (2)

अथवा

वर्गीकरण से क्या तात्पर्य है ।

प्र.9 अच्छी प्रश्नावली के कोई दो गुण लिखिए । (2)

अथवा

प्राथमिक आकड़ों की कोई दो विशेषताएं लिखिए ।

प्र.10 बहुलक और मध्यिका के बीच दो अंतर लिखिए । (2)

अथवा

मोड के मुख्य उपयोग क्या है ?

प्र.11 सरल सहसंबंध क्या होता है ? (2)

अथवा

सहसंबंध तकनीक का विकास किसने किया ।

प्र.12 दो प्रकार के समांतर माध्य के नाम लिखिए । (2)

अथवा

उत्पत्ति में परिवर्तन और पैमाने में परिवर्तन से आप क्या समझते हैं ?


प्र.13 अच्छे प्रतिदर्श की कोई दो विशेषताएं लिखिए । (2)

अथवा

आंकड़ों के शब्दिक प्रस्तुतीकरण की कोई दो सीमाएं बताइए ।

प्र.14 बचत की क्या है ? (2)

अथवा

उपभोक्ता से आप क्या समझते है ?

प्र.15 फ्रीक्वेंसी ऐरे को परिभाषित कीजिए । (2)

अथवा

जनसंख्या को उदाहरण सहित परिभाषित कीजिए ।

प्र.16 अनन्य और समावेशी श्रंखला के बीच अंतर लिखिए । (2)

अथवा

सारणीबद्ध प्रस्तुति के गुण लिखिए ।

प्र.17 निम्नलिखित आंकड़ों का बारंबारता वक्र बनाइये – (3)

उम्र (साल)                निवासी की संख्या

 0-10                       150

10-20                      300

20-30                     500
        
30-40                     800

40-50                     1000

50-60                     900

60-70                     400

70-80                     100


अथवा


प्रश्नावली / साक्षात्कर अनुसूची तैयार करते समय किन किन बातों का

ध्यान रखना चाहिए ।



प्र.18 सूचकांक संख्या के किन्ही चार महत्वों को स्पष्ट कीजिए । (3)

अथवा

सहसंबंध ज्ञात करने की आरेख विकिरण विधि की व्याख्या कीजिए ।

प्र.19 निम्नलिखित डेटा से मध्यिका की गणना कीजिए । (3)


वर्ग अंतराल

0-10

10-30

30-60

60-80

80-90


आवृति

5

15

25

8

3

अथवा

अच्छे औसत की विशेषताएं बताइए ।

प्र.20 मध्यिका के चार गुण लिखिए । (4)

अथवा

थोक मूल्य सूचकांक की व्याख्या कीजिए ।

प्र.21 निम्न लिखित आंकड़ों से मानक विचलं की गणना कीजिए – (4)


आय 

5

10

15

20

25

30

35

40


श्रमिको की संख्या

26

29

40

35

26

18

14

12




अथवा

अनुक्रमाणिका सांख्य की कोई चार सीमाएं लिखिए ।


प्र.22 विधा के दोष कोई चार दोष बताइए । (4)

अथवा

लोरेंज वक्र को किसी उदाहरण की सहायता से समझिए ।

प्र.23 निम्नलिखत समांकों के समांतर माध्य ज्ञात कीजिए- (4)


प्रति दुकान लाभ

0-10

10-20

20-30

30-40

40-50

50-60


दुकानों की संख्या

12

18

27

20

17

6


अथवा

बहुलक के कोई चार गुण लिखिए ।







Jankari Teach

Post a Comment

Please do not enter any spam link in comment box.

Previous Post Next Post